अन्य खबर

*✍️आप करते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तो हो जाएं सावधान वरना हो जाएंगे आपका अकाउंट खाली✍️*

 
*ऑन लाईन ठगी* …….
दिनांक 06.12.19 को थाना कोतवाली में इतवारी बाजार रायगढ में रहने वाले सौम्या जिन्दल पिता नटवर लाल जिन्दल द्वारा उनके साथ मोबाईल के माध्यम से 21,000 रूपये की ऑन लाईन ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता जेएसपीएल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है । इसकी दीदी जो Online ड्रेडिग व्यवसाय करती है , उन्हें ग्राहक से *फोन पे* ( digital Payment और Money Transfer का लेन देन करने का मोबाइल एप्प ) के माध्यम से पैसा प्राप्त करना था । उसकी दीदी *फोन पे* उपयोग नही कर रही थी, तो सौम्या जिंदल की दीदी ने इसे *फोन पे* से रूपये प्राप्त करने के बोली । तब सौम्या ने अपने मोबाईल से मोबाईल नम्बर *860706XXXX* से बातचीत किया । कॉलर ने Whatsqpp मैसेज से पाचं रू का Credit Voucher भेजा जिसे सौम्या जिंदल द्वारा स्कैन करने से इसके SBI खाते से 3000/- , 15000/- एवं 3000 कर कुल 21000/- रूपये खाते से कट गया । सौम्या जिंदल के आवेदन पर मोबाईल धारक के विरूद्ध अप.क्र. 1055/19 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button