लॉक डाउन के दौरान केवल यहां का कैंटीन सार्वजनिक लोगों के लिए
प्रशांत तिवारी रायगढ़। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने स्थित संजीवनी नर्सिंग होम के कैंटीन में आपको समोसा, बड़ा भजिया जो चाहिए सब मिलेगा आप या आपका परिजन अस्पताल में भर्ती है या नहीं इसे कोई मतलब नहीं। आप बाहरी भी है तब भी आकर यहां से यह सेवा प्राप्त कर सकते हैं। यह बात और है कि लॉक डाउन के दौरान शहर के सभी होटल बंद हो गए हैं शायद इसलिए कि संक्रमण न फैले। लेकिन यह तो अस्पताल है शायद यहां सरकारी नियम कायदे लागू नहीं होते हैं। यही कारण है कि यहां बेधड़क सार्वजनिक ढंग से कैंटीन का संचालन किया जा रहा है बाहर के लोग भी आकर यहां समोसा, बड़ा खा रहे हैं और पैकिंग करा कर ले भी जा रहे हैं।
कहां का नियम और कहां का कानून यहां सब कुछ ठीक ही है
सरकारी नियम कानून का पालन करना इसलिए भी जरूरी है कि हमें स्वयं संक्रमण से बचना है और लोगों को भी इस संक्रमण से बचाना है। बावजूद इसके अस्पताल में ही ऐसे मौके पर कैंटीन का सार्वजनिक ढंग से संचालन किया जा रहा है वह भी डंके की चोट पर। अब ऐसे अस्पतालों और कैंटीन के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम अलग तरह का आदेश निकालेगा या यह सब कुछ आपसी समझदारी में चल रहा है।