स्वास्थ्य
✍️आज फिर करोना का हुआ ब्लास्ट, रायगढ़ में 180 सहित प्रदेश में मिले 3120 कोरोना के मरीज, देखें आपके जिले में कितने मिले मरीज✍️
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायपुर छत्तीसगढ़ में आज कोरोना क्या हुआ ब्लास्ट। पहली बार प्रदेश में 3000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। आज रात 10.30 बजे तक 3120 संक्रमित मिले है, हालांकि आज 850 से ज्यादा डिस्चार्ज हुए हैं।
तू वही देखें आज जिले का आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में 764, राजनांदगांव में 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम-जांजगीर से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 126, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया 72, कांकेर से 66, बेमेतरा-सरगुजा 65-65, सुकमा से 59, कोंडागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सुराजौर से 36, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12 मरीज मिले हैं।