( RGH NEWS ) रायगढ़। स्थानी चुनाव के मद्देनजर एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक कर,जिले में हो रहे अवैध कार्यों पर लगाम लगाने की बात कही थी।
जिस पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन दोनों ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की ठान ली है। इस चुनाव में किसी भी प्रकार के अवैधानिक कार्य न हो इसके लिए जिला पुलिस अभी से तत्पर है।
इसी के तहत आज चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कोयला परिवहन करते उड़ीसा की एक 10 चक्का वाहन को पकड़ा है। उस पर 20 टन अवैध कोयला परिवहन करते पाया गया, वाहन मालिक धर्मराज निवासी ब्रजराजनगर उड़ीसा का बताया जा रहा है। वाहन मालिक और ड्राइवर पर आईपीसी की धारा 14(1-4 )379 के तहत कार्यवाही कर आगे की विवेचना की जा रही है।