*✍️अंध विश्वास से जुड़े लोग अजीबो-गरीब बछड़े का जन्म दिया✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ शहर से लगे ग्राम टारपाली में एक गाय ने अद्भूत बछड़े को जन्म दिया है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गांव के आसपास के लोगों का भी भारी तांता लगा हुआ है। गांव के कृषक बाबूलाल चौहान के घर सोमवार की दोपहर गाय ने ऐसे बछड़े को
जन्म दिया है जिसकी माथे पर मात्र एक आंख है।अमूमन इंसान की तरह ही बछड़े के भी दो आंखें होते है, पर इस बछड़े की आंखे जिस जगह पर होना चाहिए न वहां है न ही प्राकृतिक रूप से दो की संया में है। इसकी वजह सेे उसकी नाक भी ठीक तरह सेे दिखाई नहीं दे रहा। बछड़े को जन्मे हुए दो दिन हो गए अभी तक किसी प्रकार की परेशानी नही आई है। फिलहाल बछड़ा स्वस्थ्य है मगर उसके स्वास्थ्य को लेकर बछड़े का मालिक चिंतित जरूर है। बावजूद इसके ऐतिहात के तौर पर पशु चिकित्सक को सूचना दी गई है। फि़लहाल, गाय और बछड़े की सेहत ठीक है लेकिन बछड़े के भविष्य के बारे में निश्चित तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है। क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला है। इसकी वजह से इसे देेखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। पूरेे क्षेत्र
के लोग इस बछड़े को देखने के लिए पहुंच रहेे है। कई दफा गाय के बछड़ों के दो सिर व जुड़े हुए
पैदा होने की घटना सामने आती रही है। मगर यह बछड़ा उनसे अलग है। जिसके कारण यह अपने आप में अलग तरह का अजूबा है। इसकी वजह से इसकी चर्चा रायगढ़ से लेकर रायपुर तक पहुंच चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस बछड़े को देखने के लिए और इसका चिकित्सकीय परीक्षण करने के लिए रायपुर से भी पशु चिकित्सकों की एक टीम रायगढ़ के लिए जल्द ही रवाना हो सकती है।