रायगढ़ : लॉकडाउन दौरान रायगढ़ जिले के कप्तान संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में रायगढ़ पुलिस के जवानों द्वारा हर रोज वर्दी के पीछे की मानवता देखने को मिल रही है
इसी कड़ी में जूटमिल पुलिस कल बीती रात करीबन 2 से 3 बजे के लगभग रात्रि गश्त पर निकले दो आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी और प्रताप बेहरा जब मिनी माता चौक पहुचे तो उनकी नज़र रेलवे ट्रैक में बैठे के युवक पर पड़ी , पहले तो उन्हें ये बात सामान्य लगी , लेकिन कुछ देर इंतजार के बाद भी भी युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ ही राह , फिर जूटमिल को दोनों आरक्षक ट्रैक पर बैठे युवक के पास पहुचे युवक से बातचीत के दौरान उसकी मानशिक दशा ठीक नही लगी , तत्काल दोनों आरक्षक युवक को लेकर मिनी माता चौक आये , युवक के पास रखे फ़ोन से उसके घर फ़ोन करके बात के दौरान पता चला कि उसका नाम खगेश्वर साव है और वो कोंडातराई का रहने वाला है दोनों आरक्षक ने युवक के घरवालो को बुला कर उसे उसके घर वापस भिजवाया
दोनो ही आरक्षक की सूझबूझ से युवक की जान बची ओर वो अपने घरवालों के साथ सकुशल अपने घर पहुचा