नई दिल्ली ॥ कोरोना वायरस ने शरीर में घुसने के लिए एक और रास्ता तैयार किया है। यह रास्ता आपका मोबाइल है। दरअसल, इस समय मोबाइल पर एक हैकिंग का एक मालवेयर आया है । जो खुद को कोरोना वायरस अपडेट से जुड़ा बताता है। इस खतरनाक वायरस के बारे में सीबीआई ने आगाह किया है। सीबीआई ने कहा उसे इंटरपोल से कुछ इनपुट्स मिले हैं, जिनके आधार पर बैंकिग ट्रोजन को लेकर अलर्ट जारी करना पड़ा है। इस वायरस के काम करने के तरीके को समझाते हुए सीबीआई ने कहा कि मालवेयर कोरोना वायरस महामारी का गलत फायदा उठाते हुए यूजर्स को फर्जी मैसेज भेजता है। वहीं, आजकल यूजर कोरोना वायरस के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन आर्टिकल्स और रिसर्च पेपर्स को काफी ज्यादा पढ़ रहे हैं।
– रिमोट सर्वर पर जाता है डेटा
इससे यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि एक बार अगर यह फोन में इंस्टॉल हो गया तो यह काफी ज्यादा डेटा की चोरी कर सकता है। ऐसे में यूजर्स के पर्सनल डेटा के साथ ही दूसरे सेंसिटिव डेटा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। एक्सपट्र्स का कहना है कि हैकर्स इस डेटा को चुराकर सारी जानकारी किसी रिमोट सर्वर पर भेज देते हैं।