रायपुर ।। कोरोना टेस्टिंग से जुड़ी एक अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ ने अपनी टेस्टिंग क्षमता और बढ़ा ली है। प्रदेश में अब चार जगहों पर कोरोना टेस्टिंग होगी। इससे पहले प्रदेश में तीन जगहों पर कोरोना की जांच होती थी, लेकिन अब रायगढ़ मेडिकल कालेज में भी टेस्टिंग की सुविधा होगी। रायपुर एम्स ने रायगढ़ मेडिकल कालेज की लैबोरेट्री को टेस्टिंग के उपर्युक्त मानते हुए उन्हें कोरोना टेस्टिंग के लिए इजाजत दे दी है।
छत्तीसगढ़ में अभी टेस्टिंग की व्यवस्था रायपुर एम्स, आंबेडकर अस्पताल और बस्तर मेडिकल कालेज में है, लेकिन अब उसमें रायगढ़ मेडिकल कालेज का भी नाम जुड़ गया है। माना जा रहा है कि इस लैब में टेस्टिंग फैसलिटी शुरू हो जाने के बाद 200-300 टेस्टिंग क्षमता बढ़ जायेगी।