– 1 जून से प्रभावी आदेश लागू …
कोलकाता : कोरोना संकट काल के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि 1 जून से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा। हालांकि धार्मिक स्थलों में किसी भी तरह की सभा का आयोजन नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ममता के आदेश के अनुसार सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा खुलेंगे, लेकिन 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी। इसे 1 जून से लागू किया जाएगा।