रायगढ़। (RGH NEWS ) स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिवस शहरी स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में विश्व हेपेटाईटिस दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल ने लोगों को हेपेटाईटिस से बचाव के लिए सतर्कता बरतने, उपचार एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में वृक्षारोपण किया गया एवं गल्र्स कालेज रायगढ़ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया। डॉ.टी.के.टोण्डर ने छात्राओं को हेपेटाईटिस से संबंधित सारी जानकारियों के साथ-साथ सामान्य बीमारियों एवं उनके उपचार व बचाव के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सक डॉ. काकोली पटनायक, महिला आरोग्य समिति के सभी सदस्य, ए.एन.एम., मितानिन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसमें लायनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीरा पासवान, चेयरपर्सन श्रीमती हेमलता टोण्डर, प्रो.डॉ.मंजरी गुरू, लायनेस अरूना साहू, लक्ष्मी अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।