टेक्नोलोजी

सुपर नाइट कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y56 फोन….

Vivo Y56 चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Y56 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में सुपर नाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे अंधेरे में दिन जैसी क्लियर फोटो और वीडियो लिए जा सकेंगे। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC दिया गया है

वीवो Y56: प्राइस और अवेलेबलिटी

स्मार्टफोन 8GB के रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। इसका प्राइस 19,999 रुपए रखा गया है। इसकी बिक्री 15 फरवरी को ऑफलाइन शुरू की गई थी। इसे वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लैक इंजन और ऑरेंज शिमर कलर ऑप्शन मिलते हैं।

 

Also Read शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाएं, होगी धन की वर्षा…

 

Vivo Y56 वीवो Y56 5G स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : Vivo Y56 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ (2408 × 1080) LCD स्क्रीन दी गई है। फोन 2.5D कर्व और एक फ्लैट फ्रेम डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है।
  • कैमरा : वीवो Y56 के दो रियर पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50MP का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और सुपर नाइट मोड के साथ आता है। दूसरा लेंस 2MP का f/2.4 अपर्चर वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
  • चिपसेट : फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है। इसके सपोर्ट में 8GB की वर्चुअल रैम दी गई है। इसके साथ 8GB रैम को ओर बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है।
  • सॉफ्टवेयर : वीवो Y56 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर काम करता है।
  • बैटरी : वीवो Y56 में 5000mAh की बैटरी है। इसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, OTG, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट है। फोन में फेस अनलॉक के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 164.05 × 75.60 × 8.15 mm फोन का वैट 184 ग्राम है।

 

Related Articles

Back to top button