बिलासपुर || उस वक्त तो हैरानी और बढ़ गई जब पुलिस ही ठगों के आगे बेबस नजर आई । इन दिनों साइबर क्राइम का एक नया स्वरूप सामने आया है जिसमें मैसेंजर के माध्यम से। किसी की उनके फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को फर्जी मैसेज कर उनसे रकम की मांग की जाती है । अब तो इन हैकर की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि वे सिरगिट्टी थाने की आईडी से ही लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं । ऐसा ही एक मैसेज आया जिसमें सिरगिट्टी थाने के कथित मैसेंजर अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए 5000 की रकम मांगी गई ।इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसकी सूचना पाने के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ जालसाजी का अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है तो वही अकाउंट की प्राइवेसी को और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। हैरानी यह है कि अब ठग पुलिस के नाम से भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे और कहीं ना कहीं पुलिस भी उनका शिकार बन रही है।