टेक्नोलोजी

सहायक शिक्षक विज्ञान एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को

रायगढ़। (RGH NEWS )छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 25 अगस्त को सहायक शिक्षक विज्ञान (एसईएटी 19)एवं शिक्षक (एसईडीटी 19)भर्ती परीक्षा दो पालियों में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए 3 सदस्यीय उडऩ दस्ता दल एवं आब्र्जवर नियुक्त किया गया है। उडऩ दस्ता दल परीक्षा केन्द्रों की परीक्षावधि में सतत् निगरानी रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था दिखने पर समुचित कार्यवाही कर जिला नोडल अधिकारी को बतायेंगे। उक्त परीक्षा के लिए जिले में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, शास.गल्र्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोष्टापारा पुत्रीशाला रायगढ़, शास.नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़, शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल रायगढ़, इंडियन स्कूल अतरमुड़ा रायगढ़, स्वामी बाल कृष्ण पूरी लॉ कालेज रायगढ़, नगर पालिक निगम हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़, शास.पीडी कामर्स एंड आर्ट कालेज कोतरा रोड़ रायगढ़, कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़ एवं सेठ किरोड़ीमल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बालमंदिर रायगढ़ को शामिल किया गया है।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button