रायगढ़। सीमावर्ती राज्य ओडिसा से लगे सरिया-बरमकेला क्षेत्र में अवैध शराब, नशीली दवाओं तथा गांजा की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।हालांकि पुलिस भी मुखबिरों का जाल बिछा कर लगातार धर पकड़ की कार्यवाही कर रही है फिर भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं।जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सरिया पुलिस ने एक टाटा सूमो क्रमांक ओ डी 33ए डब्ल्यू5189 का फिल्मी स्टाइल से पीछा करते हुए धर दबोचा।सरिया पुलिस द्वारा कंचनपुर के पास सुबह दस बजे नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी इसी दौरान पुलिस देख तस्कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने लात नाला पुल में दो ट्रेक्टरों को जाम कर उक्त वाहन को पकड़ लिया वहीं एक आरोपी भाग निकला।तलाशी के दौरान बड़ी चालाकी से सीट के नीचे छुपाकर रखे एक एक किलो के 175 पैकेट यानि पौने दो क्विंटल गांजा बरामद किया गया।पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह गांजा ओडिसा के सोनपुर की ओर से जिला जांजगीर चाम्पा में बबलू चंद्रा के पास खपाया जाना था जोकि इलाके में बिक्री किया करता है।गिरफ्तार आरोपी अशोक उरांव पिता भोलाराम उरांव, उम्र 30 वर्ष, जिला कोरबा,बालको नगर का वासी है।बहरहाल आरोपी के विरुद्ध एन डी पी सी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है और फरार आरोपी बबलू चंद्रा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।