(RGH NEWS ) सरिया टी0आई0 आषीश वासनिक व स्टाफ द्वारा दिनांक 11.09.19 को कंचनपुर सरिया के पास टाटा वाहन में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे कबाड को जप्त कर मौके पर चालक के विरूद्ध 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है । सरिया टी0आई0 को सूचना मिली थी कि कंचनपुर की ओर से एक चार पहिया में लोड होंकर कबाड रायगढ़ की ओर जाने वाला है, सूचना पर नाकेबंदी कर कंचनपुर के पास शाम करीब 16.00 बजे टाटा वाहन CG 13X-1109 को पकड़े, वाहन में 08.620 क्विंटल लोहा कबाड़ कीमती 2,58,600 रूपये का लोड़ था । चालक सुभाष पिता रामकुमार शर्मा 45 साल निवासी तालीपाड़ा कोतवाली बरगढ़ ओडिसा से पूछताछ कर कागजात की मांग की गई, चालक बैगर वैध कागजात के अवैध रूप से कबाड खपाने के लिये रायगढ़ ला रहा था जिसके चोरी की सम्पति होने की शंका पर चालक के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।