प्रतिबंध के आदेशों का भी नहीं किया पालन
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से निपटने जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा हैं और लाकडाउन तोड़ने वालों पर सख्ती भी बरती जा रही है। सोमवार की रात्रि में कोतवाली पुलिस ने बीड़पारा स्थित ताज गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 18 लोगों को पकडा़ जो यू. पी. के मुजफ्फरनगर से आकर रह रहे थे। लेकिन इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को नहीं दी गयी। पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक मोहम्मद रहीम व मुजफ्फरनगर बुहाना के मोहम्मद आबिद के खिलाफ भा.द.वि.की धारा 151के तहत मामला दर्ज किया हैं। इसके अतिरिक्त चांदनी चौक में रह रहे 15 लोगों पर भी पुलिस ने कार्यवाही की हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज की घटना के बाद से देश में ऐसे सामुहिक जमावड़ों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग व सतर्क हैं। इसलिये सूचना मिलते ही टीआई एसएन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की। गेस्टहाउस में यूपी के कुछ लोग प्रशासन को सूचना दिये बिना पिछले एक माह से रुके हुये हैं। ये लोग शहर में फेरी लगाकर कपडा़ बेचने का काम करते हैं और सरकार के लाक डाउन में सोशल डिस्टेसिंग के निर्देशों के पालन व समूह में बिना किसी अनुमति के रह रहे थे। जिला प्रशासन ने भीड़ भाड़ को रोकने 25 मार्च से ऐसे सामुहिक रहवासों पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसकी वजह से जिले की सभी धर्मशाला, लाज, होटल, छात्रावास व गेस्ट हाउस, रिर्सोर्ड बंद हैं उसके बावजूद इस गेस्ट हाउस में इतने बड़े पैमाने पर लोगों का जमावडा़ होना काफी गंभीर मामला हैं .इसी समुदाय के 15 लोग चांदनी चौक के एक घर में भी रह रहें हैं इन्होंने भी प्रशासन को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी। रायगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ बरती गयी लापरवाही का यह पहला बड़ा मामला हैं. गनीमत हैं की कुछ होने से पहले ही पुलिस को इसकी खबर लग गयी और उसने मामले को संभाल लिया। इन सभी को टीआई ने कडा़ई से सरकार के आदेशों का पालन करने व कही भी बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।