देश
लोकसभा में सबसे आगे बैठेंगे ये सांसद, इस बार नहीं दिखाई देंगे ये पांच पुराने दिग्गज
लोकसभा की पहली पंक्ति में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। पांच लोकसभा सांसद जो पहली पंक्ति में बैठा करते थे इस बार वह नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ा है या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पहली पंक्ति में एनडीए की सीटें औसत रूप से बढ़ी हैं। पहली पंक्ति की सीटें लोकसभा स्पीकर के नजदीक होती हैं। कांग्रेस का कोटा दूसरे नंबर पर है क्योंकि उसे केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हुई है। यह संख्या पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले केवल आठ ज्यादा है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने केवल 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।