रायगढ़, रोटा वायरस एवं टी.डी. वैक्सीन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी, जिला टीकाकरण अधिकारी बी. पी. पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक, डॉ राकेश वर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. चोलेश्वर सिंह पटेल सहायक चिकित्सा अधिकारी, पार्षद श्री राजू टोप्पो, श्री हलधर यादव कोल्ड चैन टैक्नीशियन, श्री सुनील पटेल सचिवीय सहायक, श्री वरूण झा वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर, एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के समस्त स्टॉफ तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी ने बताया कि रोटा वायरस एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है। आमतौर पर रोटावायरस एक बच्चे से दूसरे बच्चे में दूषित पानी, दूषित खाने एवं दूषित हाथों के संपर्क में आने से फैलता है एवं यह वायरस कई घंटो तक बच्चे के हाथों में और अन्य सख्त सतहों पर लम्बे समय तक जीवित रह सकता है। रोटा वायरस संक्रमण की शुरूआत हल्के दस्त से होती है, जो आगे जाकर गंभीर रूप ले सकता है। रोटावायरस संक्रमण में गंभीर दस्त के साथ-साथ बुखार और उल्टियां भी होती है और कभी-कभी पेट में दर्द होता है। दस्त एवं अन्य लक्षण लगभग 3 से 7 दिनों तक रहते है।