मनोरंजन

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज…

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. इस चंद सेकेंड के टीजर को देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस टीजर में आलिया और रणवीर की जबरदस्त कैमिस्ट्री दिख रही है. वहीं टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी भी दमदार होगी. इसे रणवीर, आलिया और करण जौहर (Karan Johar) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है, जो मिनटों में वायरल हो गया

दमदार है टीजर
इस फिल्म के चंद सेकेंड के टीजर में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दिखाई गई है. ये प्रेम कहानी इन दोनों को कहां से कहां लेकर जाएगी ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा जिसके लिए आपको 28 जुलाई का इंतजार करना होगा. टीजर में रणवीर और आलिया के रोमांस लेकर फाइट और फिर आलिया दुल्हन के जोड़े में भी नजर आई. वहीं फिल्म का आलीशान सेट और बेहतरीन आउटफिट और टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी दमदार होगी.

 

 

 

 

 

Read more July में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें छुट्टियों की ये लिस्ट…

 

एक दिन पहले ही किया था ऐलान

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser: रणवीर, आलिया और करण जौहर ने टीजर रिलीज करने के एक दिन पहले ही नए पोस्टर के साथ फिल्म की टीजर रिलीज डेट का ऐलान किया था. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘हम लोग जल्द ही प्यार के सीजन में एंटर करने जा रहे हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर कल रिलीज होगा और फिल्म 28 जुलाई को थियेटर में रिलीज होगी.’ आपको बता दें, इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रोनित रॉय, अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button