राहुल ने दिया था मौका पर विराट आते ही करेंगे इस प्लेयर को बाहर
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. पहले दो टेस्ट मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है. अब भारत के पास तीसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का एक आखिरी मौका है. वहीं कप्तान विराट कोहली भी इस मैच में वापसी करने वाले हैं. विराट के आते ही एक खिलाड़ी का टीम से बाहर होना एकदम तय है.
विराट आते ही करेंगे इस प्लेयर को बाहर
तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी हो रही है. ऐसे में किसी एक खिलाड़ी का टीम से बाहर होना तय है. ये प्लेयर और कोई नहीं बल्कि हनुमा विहारी हैं. हनुमा विहारी को दूसरे टेस्ट में विराट की जगह ही मौका दिया गया था. अब विराट की वापस आने पर इसी खिलाड़ी का बाहर होना तय है. दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था. पहली पारी में ये खिलाड़ी सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गया था. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. हालांकि फिर भी कोहली उन्हें ही अगले टेस्ट से बाहर करेंगे.
इसलिए बाहर होंगे विहारी
तीसरे टेस्ट से हनुमा विहारी का बाहर होना तय है क्योंकि टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है. चेतेश्वर पुजारा ने पिछले टेस्ट में एक हाफ सेंचुरी ठोकने के बाद अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं पिछले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने भी एक मैच जिताऊ पारी खेली. ऐसे में ये दो दिग्गज खिलाड़ी अगले टेस्ट से बाहर नहीं किए जाएंगे. विराट पहले भी हनुमा विहारी की जगह पर रहाणे को ही 5 नंबर पर मौका देते आए थे. हनुमा विहारी को पहले भी विराट की कप्तानी में कम ही प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता था. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनकी कुर्बानी लगभग तय ही मानी जा रही है.
कोहली की वापसी तय!
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ये साफ कर चुके हैं कि विराट कोहली फिट नजर आ रहे हैं, ऐसे में वो केप टाउन में अपना 99वां टेस्ट खेल सकते है. विराट दूसरे टेस्ट में कमर में खिचांव के बाद बाहर हो गए थे. विराट की वापसी पर उनके फैंस को उनसे 71वें शतक की भी उम्मीद कर रहे होंगे. पिछले 2 साल से विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं मार पाए हैं. ऐसे में उनकी नजरें एक तगड़ी वापसी पर होंगी.