रायगढ़ पुलिस महिला रक्षा टीम ने शहर के चौक-चौराहों में लगवाये बैनर/पोस्टर…महिला-बच्चों की सुरक्षा के लिये ऑपरेशन “गूंज” ….
RGHNEWS प्रशांत तिवारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री दीपाशु काबरा के निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस महिला रक्षा टीम को महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये ऑपरेशन “गूंज” चलाये जाने का निर्देश दिया गया है ।
अक्सर महिलाएं एवं बच्चे संकोची होते हैं, खुलकर अपनी बात नहीं बता पाते या फिर उन्हें यह जानकारी नहीं हो पाती कि ऐसी कौन-कौन सी संस्थाएं/शाखा है जो केवल महिला/बच्चों के लिये कार्य कर रही है । रायगढ़ पुलिस की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल एवं वार्डों में महिला उत्पीडन एवं बच्चों पर घटित अपराधों की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था । कोरोना के दौरान एतियातन जागरूकता कार्यक्रम स्थगित रखा गया है किन्तु पीडित महिला एवं बच्चे अपनी समस्याओं के निदान एवं मार्गदर्शन के लिये पुलिस महिला रक्षा टीम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
आज पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा महिला/बच्चों की सुरक्षा के प्रति जानकारी देने वाले बैनर व पोस्टर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं पार्क के बाहर लगवाये गये हैं जिनमें पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी का नम्बर एवं अन्य हेल्प लाइन के नम्बर लिखें है । पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्य सुबह-शाम सविल ड्रेस में शहर में पेट्रोलिंग पर रहते हैं जो असमाजिक तत्वों पर निगाह रखकर स्थानीय पुलिस के साथ आवश्यक कार्यवाही के लिए तत्पर रहते हैं।