रायगढ़ से एक बड़ी खबर! एक महिला समेत एक बच्चे को जलाया गया, मौके पर पहुंचे SP….देखे Exclusive Video

https://youtu.be/l52LLhedFrw?si=ISaMyrXtQSGPhT7F
Raigarh News *रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत-ग्राम नेतनागर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,एक अज्ञात महिला समेत एक बच्चे को जलाने का मामला सामने आया है,जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे! बहरहाल महिला और बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है, जुटमिल पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौजूद!पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक महिला और बच्चे का शव पैरा की ढेर पर जल रहा था।
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को बुला लिया है। साथ ही महिला और बच्चे की पहचान में जुटी है।
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात फोर व्हीलर गाड़ी से महिला और बच्चे को उतारकर घटना को अंजाम दिया गया है।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।
बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के ग्रामीण घटना स्थल पर जमा होने लगे है।
https://youtu.be/l52LLhedFrw?si=ISaMyrXtQSGPhT7F
https://youtu.be/l52LLhedFrw?si=ISaMyrXtQSGPhT7F