सिवान। शहर के राजद जिला कार्यालय व्हाइट हाउस में गुरुवार को जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में मिले वोटों की क्षेत्रवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हर जाति, वर्ग का वोट राजद को मिला है तथा अन्य चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में वोटों के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत में कोई कमी नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं वादा करती हूं कि जनसरोकार से जुड़े मुद्दों के प्रति सदा संवेदनशील रहूंगी। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि पार्टी का पूर्व समीकरण आज भी प्रभावी है। विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि हम अपनी पार्टी के सिद्धांतों से कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 24 जून को प्रदेश राजद के निर्देश पर मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न जिलों में चमकी बुखार के प्रकोप से मरने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पीड़ित बच्चों के इलाज में बरती जा रही कोताही तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, सूखे की स्थिति इत्यादि समस्याओं के विरोध में समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, मो. मोबीन, प्रो. हारून शैलेंद्र, प्रो. महमूद हसन अंसारी, संजय कुशवाहा, अजय चौहान, ओसिहर यादव, दारोगा खान, हरेंद्र सिंह पटेल, अफजल इकबाल सना, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।