इस्पात संयंत्र भिलाई में शुक्रवार को आग लग गई। आग संयंत्र के कोक ओवन में लगी थी। इससे पहले गुरुवार की देर रात भी स्टील मेल्टिंग शॉप में आग लग गई थी। आग कोल केमिकल प्लांट टीडीपी-1 में लगी थी। वहां कैमिकल होने की वजह से यह काफी तेजी से फैलने लगी।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। रायपुर और आसपास के नगर निगमों से भी फायर ब्रिगेड अमले को मौके पर रवाना किया गया। आग से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन प्लांट का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया है। इसकी वजह से यहां आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने पर स्टार्टिंग-ए प्लांट का गोदाम पूरी तरह जल गया।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लगी। इससे प्लांट के अंदर अफरातफरी मच गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कोल से कोक बनाने के दौरान बहुत से रासायनिक तत्व निकलते हैं, जिन्हें ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
आग लगते ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लिया और सुरक्षित वहां से बाहर निकल गए। कर्मचारी बता रहे हैं कि बहुत बड़ा क्षेत्र जलकर राख हो गया है। उसे बचाया नहीं जा सका।