Moto G24: भारतीय बाजार में 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G24 Power
Moto G24: Motorola ने भारतीय बाजार में नया Moto G24 Power स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है जो कि 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है. यहां हम आपको Moto G24 Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
मोटोरोला फोन के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में यूजर्स को 6.55 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP का आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB तक के LPDR4x रैम के साथ आता है. फोन के रैम को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह फोन Android 14 पर बेस्ट लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इस फोन में स्टोरेज के लिए 128GB का स्पेस दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Read more: Engineering Student Commits Suicide: इंजीनियरिंग के छात्र ने पंखे से लटका किया आत्महत्या
Moto G24 Power की कीमत
मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स – 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है. इस फोन के बेस यानी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है. इसे दो कलर ऑप्शन- इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू में खरीद सकते हैं. इस फोन की खरीद पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसकी पहली सेल 7 फरवरी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ मोटोरोला के ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी.