अन्य खबर

बाजार पर ब्रोकर्स की राय: मेटल, सीमेंट और PSU बैंक में तेजी का अनुमान, FMCG से दूर रहने की सलाह

पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट का गोता लग चुका है, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि यहां से बाजार चलेगा या अभी और गिरावट बाकी है. अगर बाजार में तेजी आएगी तो कितनी और गिरावट में बाजार कहां तक टूट सकता है. क्या एफपीआई की तरफ से और बिकवाली होगी या बिकलावी का दौर खत्म हो जाएगा और यहां से ताजा खरीद देखने को मिलेगी. जी बिजनेस ने इस बारे में ब्रोकर्स का एक पोल किया.
जी बिजनेस ब्रोकर्स से पहला सवाल था कि छोटी अवधि में बाजार की चाल कैसी रहेगी? इस सवाल के जवाब में सिर्फ 12% ब्रोकर्स ने और गिरावट की बात कही. 54% से कहां से तेजी का अनुमान जताया है, जबकि 34% का कहना है कि बाजार एक सीमित दायरे में रहेगा. ऐसे में अब आपको घबड़ाने की जरूरत नहीं है. अब गिरावट का दौर खत्म हो गया है और यहां से बाजार में तेजी आएगी या स्थिरता बनी रहेगी. ऐसा हमारा पोल बता रहा है.
ब्रोकर्स से अगला सवाल था कि अगर तेजी होती है तो कहां तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं. 71% ब्रोकर्स ने कहा कि निफ्टी 11800-11900 का स्तर छू सकता है. 11900-12000 का स्तर छूने की बात 21% ब्रोकर्स ने की. 8% ब्रोकर्स ने कहा कि निफ्टी अपनी रिकार्ड ऊंचाई पर एक बार फिर पहुंच सकता है. निफ्टी का उच्चतम स्तर 12103 है.
अगर बाजार में गिरावट आती है, तो ये कितनी हो सकती है, इस सवाल पर 62% ब्रोकर्स ने कहा कि गिरावट की स्थिति में निफ्टी 11350-11450 तक जा सकता है. 23% का मानना है कि निफ्टी 11250-11350 के दायरे में काम कर सकता है. 15% ब्रोकर्स का कहना है कि 11150 से 11250 का दायरा भी देखने को  मिल सकता है.
तेजी का अनुमान जताने वालों का मानना है कि मेटल, सीमेंट, पीएसयू बैंक और एनबीएफसी से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. गिरावट का अनुमान जताने वाले लोगों का कहना है कि एफएमसीजी में ज्यादा बिकवाली देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button