पुलिस महिला रक्षा टीम का जागरूकता अभियान.
रायगढ़। (RGH NEWS )आज दिनांक 30.07.19 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) डॉ० राजेंद्र प्रसाद भैया व पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय लक्ष्मीपुर पहुंचे । विद्यालय के हॉल में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण को संबोधित करते हुए डॉ० राजेंद्र प्रसाद भैया द्वारा पास्को एक्ट एवं वर्तमान समय में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराध की जानकारियां एवं उनसे बचाव के तरीके बताए गए । उपस्थित छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए डॉ० भैया ने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिए असामाजिक तत्व महिला एवं बच्चों को मैसेज व अभद्र तस्वीरें ,वीडियो भेज कर परेशान करते हैं । इससे बचने के लिए अनजान व्यक्तियों को अनफ्रेंड करें । डॉ. भैया ने बताया कि अपने परिजनों को भी साइबर अपराध से जुड़े एटीएम फ्रॉड, इनामी लॉटरी के झांसे में न आने की सलाह देवें । डॉ० भैया ने बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए कानून का पालन करना एवं उसकी जानकारी रखना आवश्यक है बताए । जागरूकता कार्यक्रम में शार्ट वीडियो फिल्म के जरिए जागरूक वीडियो छात्रों को दिखाया गय साथ ही महिला रक्षा टीम के सदस्यों ने सेल्फ डिफेंस एवं आपातकालीन नंबर डायल 100, 112 आदि के विषय में बताया , तथा गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देते हुए अवांछित क्रियाकलापों की शिकायत पालकों, शिक्षकों एवं पुलिस में करने की सलाह दी गई है । कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण तथा पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे।