(RGH) बेमेतरा जिले से सुबह-सुबह लूट की एक बड़ी घटना की खबर आ रही है। आरोपियों ने कैश वैन को लूटा है। जिसमें करीब 1.5 करोड रुपए थे। कैश वेन बेमेतरा से नवागढ जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इस घटना में कुल आरोपी शामिल थे। चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया हैं। इन चारों आरोपियों को नवागढ़ के बाघुल के ग्रामीणों ने पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक घटना बेमेतरा के झालगांव की घटना है। बैंकों और एटीएम में रूपए डालने के लिये एक कैश वैन निकली थी। कैश वेन बेमेतरा से नवागढ जा रही थी। झाल के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बताते हैं, कैश वेन झाल के पास पंचर हो गई, जिस समय पंचर बनाया जा रहा था, सफ़ेद होंडा सिटी में सवार चार लोग पहुँचे और गार्ड को क़ाबू में कर के डेढ़ करोड़ रुपए लूट ले गए।
मामले की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। सभी आला अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए है और नाकाबंदी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस घटना में कुल आरोपी शामिल थे। चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया हैं। इन चारों आरोपियों को नवागढ़ के बाघुल के ग्रामीणों ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से पुलिस द्वारा कैश की रिकवरी भी की जा चुकी है।