रायगढ़

नगर निगम सभागार में सुना गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकवाणी कार्यक्रम*

कोरोना काल मे हितग्राहियो को योजना का लाभ मिलना सबसे बड़ी उपलब्धि-जानकी काट्जू

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजु के अध्यक्षता में एमआईसी सदस्य कमल पटेल, नगर अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काट्जू नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक आर एन पटेल समेत अधिकारी एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री के दसवे लोकवाणी कार्यक्रम अंतर्गत संदेश सुने ।
ज्ञात हो कि महापौर जानकी काट्जू की अध्यक्षता में छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दसवे लोकवाणी कार्यक्रम को सुना गया ।
मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए अपील की कि कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते रहे, सतर्क रहकर अपने कार्य भी करे । जैसा कि शासन ने राज्य के नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना समेत कई योजनाओ को धरातल में लाकर सफलता की ओर अग्रसर किया है, जिसमें ₹2 प्रति किलो गोबर खरीद कर विशेष प्रशिक्षकों द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधि बता कर किसानों को शुद्ध एवं देशी जैविक खाद ₹8 किलो में उपलब्ध कराना साथ ही गोबर बेचकर पशुपालक एवं किसानो को सीधा पैसा उनके खाते में उपलब्ध कराना जिससे आर्थिक समृद्धि भी आएगी पशुपालक पशुओं को पूरे देखभाल के साथ घर पर ही रख कर सेवा करेंगे इससे यातायात पर्यावरण एवं आर्थिक स्तर में भी सुधार आएगी
शिक्षा के क्षेत्र में समस्त विद्यार्थियों के पढाई को इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को घर बैठे पढ़ाई कराई, आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध पोषण आहार ,मध्यान्ह भोजन आदि को सीधा बच्चों तक पहुचाया ताकि उनके अधिकारों का हनन ना हो।
लोकवाणी कार्यक्रम सुनने के पश्चात महापौर जानकी काटजू ने कहा कि मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना से पूरा राज्य लाभान्वित हो रहा है गोबर से गोधन योजना लाना आर्थिक समृद्धि साली को परिलक्षित करता है योजना के क्रम में इसे जीविका समृद्धि माध्यम बनाने का निर्णय मुख्यमंत्री जी का सराहनीय निर्णय है मुख्यमंत्री जी के योजना नरवा गरवा घुरवा बारी भी इस गोधन न्याय योजना की सफलता की ओर अग्रसर हो रहे हैं निगम क्षेत्र की जनता से मैं अपील करती हूं कि गोधन न्याय योजना का पूर्ण लाभ ले,इस कोरोना काल में भी शासन के योजनाओं से हितग्राहीयो को सीधा लाभ मिल रहा है इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button