देश

देश में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में आये इतने हजार केस,चिंता का विषय

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले (Corona Cases in India) फिर रिकॉर्ड तोड़ने लगे हैं. देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो कि एक डराने वाला आंकड़ा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड केसों की संख्या में इजाफे की वजह से इतना उछाल आया है. खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना के केस मिलाकर नए कोविड मामले 50 हजार से ज्यादा हो गए थे. हालांकि, कोविड मामलों की पिछले 24 घंटे की अपडेट लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय आज बुधवार को जारी करेगा.

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी इस वक्त चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार को जो आंकड़े आए थे उनके मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या अभी 1,892 है. इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 568 और 382 मामले हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button