(RGH NEWS ) आज दिनांक 12/9/19 को चौकी प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व ASI उमाशंकर विश्वाल व हमराह स्टाप द्वारा ग्राम मिडमिडा के संतोष सारथी पिता हीरालाल सारथी उम्र 35 वर्ष को मिडमिडा सड़क किनारे महुआ शराब अवैध बिक्री के लिये रखे रहने की मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़े । आरोपी के पास से हाथ भट्ठी का बना हुआ महुआ शराब 60 लिटर जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/19 धारा 34(1-क) 2-59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।