राज्य में कुल 10 कोरोना मरीज सामने आए थे, जिसमें से 7 मरीज ठीक हो गए है. अब प्रदेश में कुल 3 पॉजिटिव मरीज ही बचे.
विकाश सोनी रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई लड़ते हुए डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है. एम्स अस्पताल में भर्ती रायपुर के तीन और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या केवल 3 ही रह गई है. इसकी पुष्टि खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए की है.
ये मरीज किए गए है डिस्चार्ज
एम्स से डिस्चार्ज किए गए तीनों मरीजों में रायपुर के देवेन्द्र नगर निवासी युवक, बैरन बाजार (सुभाष स्टेडियम के समीप) निवासी युवती और डीडी नगर ( रोहिणी पुरम) निवासी युवती शामिल है. ये तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश की थी. तीनों मरीजों का सैंपल रिपोर्ट दो बार निगेटिव आया, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. इसके पहले ठीक होने वाले चार मरीजों में से तीन ऐसे हैं, जिनकी फाॅरेन ट्रैवलिंग की हिस्ट्री थी. दो की दुबई और एक की लंदन से हाल ही में छत्तीसगढ़ वापसी हुई थी. जबकि रायपुर के रामनगर में रहने वाले व्यक्ति की कोई ट्रैेवलिंग हिस्ट्री का पता नहीं चला है. रायपुर के सभी कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है, अब यहां एक भी मरीज नहीं बचे हैं.