बिजनेस

गेहूं-आटा के बाद अब खाने की ये चीज भी हुई महंगी…

गेहूं- आटे के बढ़ते दाम से परेशान आम जनता के ऊपर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ सकती है. इस बार दाल की कीमत में इजाफा हुआ है. इंदौर स्थित स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में बुधवार को मसूर के भाव में 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही. हालांकि, दाल की कीमतो में ये बढ़ोतरी किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुआ. मंडी में दाल बेचने आए किसानों ने को अच्छा मुनाफा हुआ. वहीं, सियागंज किराना बाजार में बुधवार को शक्कर के भाव में 20 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही. कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई.

 

दलहन का ताजा मंडी भाव

  • चना (कांटा) 4900 से 4950 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मसूर 5750 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल.
  • तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 7000 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7700 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • तुअर (कर्नाटक) 7900 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंग 7000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंग हल्की 6700 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल.
  • उड़द 7000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल.

 

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9400 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल.

तुअर दाल फूल 9900 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल.

तुअर दाल बोल्ड 10400 से 11200 रुपये प्रति क्विंटल.

आयातित तुअर दाल 8600 से 8700 रुपये प्रति क्विंटल.

चना दाल 6100 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल.

मसूर दाल 7350 से 7650 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंग दाल 9650 से 9950 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंग मोगर 10050 से 10350 रुपये प्रति क्विंटल.

उड़द दाल 8700 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल.

उड़द मोगर 9300 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल

 

 

Also Read Shehzada Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘शहजादा’ का हाल हुआ बुरा, छठे दिन कमाए महज इतने करोड़….

हल्दी

  • हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158 रुपये प्रति किलोग्राम.
  • हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125 रुपये प्रति किलोग्राम.
  • पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम.

साबूदाना

  • साबूदाना 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पैकिंग में 6800 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल.

आटा-मैदा

  • गेहूं का पिसा आटा 1480 रुपये प्रति 50 किलोग्राम.
  • मैदा 1530 रुपये प्रति 50 किलोग्राम.
  • रवा 1560 रुपये प्रति 50 किलोग्राम.
  • चना बेसन 3300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम

Related Articles

Back to top button