गुजरात चुनाव से पहले Jio का बड़ा तोहफा, गुजरात में घर-घर पहुंची 5G सर्विस
Realince Jio 5G Service:गुजरात में इन दिनों जहां एक तरफ चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं, वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने राज्य के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने राज्य के सभी 33 जिलों में अपनी 5जी सर्विस पहुंचा दी है और देश में 100 प्रतिशत 5जी सर्विस पाने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है.
रिलायंस जियो ने एक बयान में बताया कि गुजरात के सभी 33 जिलों में 100 प्रतिशत 5जी सेवा का कवरेज मिलेगा. ये रिलायंस की जन्मभूमि है, इसलिए उसका एक अलग स्थान है. कंपनी का कहना है कि वो ग्राहकों को बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के 5जी सर्विस मुहैया कराएगी.
Read more:मलाइका क्वीन साइज लाइफ जीती है
Realince Jio 5G Service:राज्य में रिलायंस जियो की 5जी सर्विस शुरू होने के साथ ही उसने ‘एजुकेशन फॉर आॅल’ पहल लॉन्च की है. इसके तहत रिलायंस फाउंडेशन और जियो साथ मिलकर गुजरात के 100 स्कूलों का डिजिटलीकरण करेंगे.
इस मौके पर रिलायंस के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शिक्षा प्राथमिकता का विषय है. इसलिए हम दिखाना चाहते हैं कि ये तकनीक अरबों लोगों की जिंदगी बदल सकती है.
उन्होंने कहा, 5जी भारत के प्रत्येक नागरिक, हर घर और हर कारोबार तक पहुंचना चाहिए. तभी हम उत्पादन, आय और लिविंग स्टैंडर्ड को बेहतर बना सकेंगे. इसी से हम देश में समृद्ध और समावेशी समाज बना पाएंगे।
यूपी चुनाव से पहले आई थी 4जी सविर्स
वैसे चुनावों के साथ रिलायंस की नई सर्विस शुरू होने का अनोखा संयोग रहा है. इससे पहले कंपनी ने 5 सितंबर 2016 को जब अपनी 4जी सर्विस लॉन्च की थी. उस समय देश में उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बनी हुई थीं. तब उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव होने थे.