कोरोना ने तोड़े फिर से सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 95 हजार से ज्यादा मरीज, अब 44.65 लाख केस, पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44 लाख 65 हजार 864 हो गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 95 हजार 735 नए मरीज मिले हैं. अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इसके पहले 6 सितंबर को 93 हजार 723 नए मरीज मिले थे. देश में कोरोना से अब तक 75 हजार 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को 1172 से ज्यादा मौतें हुईं.अच्छी खबर ये है कि भारत अब दुनिया का दूसरा देश हो गया है, जहां सबसे ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, यहां अब तक 34 लाख 71 हजार 784 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी के मामले में ब्राजील अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. देश में अभी कोरोना के 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव केस हैं.
भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. दुनिया के 54 फीसदी (1.52 करोड़) मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में आए हैं. कोरोना से दुनिया के 44 फीसदी (3.99 लाख) लोगों की मौत इन्हीं तीन देशों में हुई है. वहीं 54 फीसदी (1 करोड़) मरीज ठीक भी हुए हैं.