"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – कोयले की जगह छाई, गिट्टी लोड लेकर JSPL पहुंची ट्रेलर,ट्रेलर ड्रायवरों के साथ सुपरवाइजर की मिली भगत, धोखाधड़ी, खयानत का अपराध दर्ज....*
रायगढ़

कोयले की जगह छाई, गिट्टी लोड लेकर JSPL पहुंची ट्रेलर,ट्रेलर ड्रायवरों के साथ सुपरवाइजर की मिली भगत, धोखाधड़ी, खयानत का अपराध दर्ज….*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत स्थित JSPL कम्पनी पतरापाली के उप महा प्रबंधक जन सम्पर्क अधिकारी श्री हेमंत वर्मा द्वारा दिनांक 06.09.2020 को थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली SECL से गेवरा कोल माइंस से कोयला लेने हेतु DO क्रमांक 02778 दिनांक 27/07/2020 को प्राप्त हुआ था कि दिनांक 04/09/2020 को ट्रिप ट्रेलर क्र0 CG 13 AM 5088 चालक सुजीत सिंह एवं ट्रिप ट्रेलर क्र0 CG 10 R 5388 चालक उत्तम सिंह गेवरा माइंस से G11 ग्रेड कोयला GCV 4100-4300 लोड कर जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली के लिए रवाना हुये थे जो उक्त ट्रिप ट्रेलर दिनांक 06/09/2020 के सुबह CG 13 AM 5058, CG 10 R 5358 कम्पनी अन्दर प्रवेश हुआ । तब शंका के आधार पर दोनो ट्रिप ट्रेलर के माल को चेक करने पर कोयला के स्थान पर छाई, गिट्टी लोड कर लाया गया था । ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपने वाहन मालिक के सुपरवाईजर विकास मंगवानी उर्फ विक्की के कहने पर असल कोयला को चांपा के यशोधरा पेट्रोल पंप के पास कोल डिपो मे अनलोड कर वहां से छाई गिट्टी लोड कर पुरूषोत्तम प्रजापति से मिलकर JSPL मंट लाये थे । रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर से सुपरवाईजर विकास मंगवानी उर्फ विक्की, पुरूषोत्तम प्रजापति एवं ट्रेलर चालकों पर धारा 420, 406, 34 भा0द0वि0 का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button