रायगढ़
कोकडीतराई -मुखबिर के सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी ने 52 पत्ती कार्डधारीयो पर कसा शिकंजा
रायगढ़। (RGH NEWS ) दिनांक 20/08/2019 को थाना कोतरारोड़ स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कोकड़ीताई जलाशय किनारे गणेश चौक के पास काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान को घेराबंदी कर पकड़े । रेड कार्यवाही में (1) बारेश प्रधान पिता जटाधारी प्रधान उम्र 54 वर्ष निवासी E 46 कोयल नगर राउरकेला उडीसा हा0मु0 रूम नं0 111 जानकी होटल पतरापाली थाना कोतरा रोड (2) राजेश कुमार राय पिता नंद किशोर राय उम्र 43 वर्ष सा0 ग्राम पोस्ट चंदवारी जिला वैशाली बिहार हा0मु0 मिनीनगर आजाद चौक किरोडीमल नगर थाना कोतरारोड को पुलिस पार्टी ने पकड़ा जिनके फड एवं पास से जुमला रकम 17000/- रूपये तथा 52 पत्ती तास, एक फटी बोरी जप्त किया गया है । जुआरियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।