Finance news

कैसे करे financial management एक बार जरूर पढ़े

Personal financial management :दोस्तों money management करने के मामले में हम सबका अपना अलग तरीका होता है।  money anamgement करने के मामले में कई लोग बहुत अच्छे होते है कई लोग बहुत बुरे।  तो बेहतर निवेश व अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना लेते है ।

अपनी Dream car और Dream house ले लेते है। और बचे बुरे management वाले  लोग इनको हमेशा पैसो की ही कमी रहती है।

दोस्तों ऐसा मेरे साथ भी बहुत बार हुआ है। तो चलो दोस्तों हम कुछ ऐसी बातो को जानते जिससे हमारी पैसे की चिंता दूर हो जायगी।
पैसा कमाना और मैनेज करना दोनों अलग अलग तरीके है। सबकी अपनी अलग Financial problem होती है।
financial problem को दूर करने के लिए आपको कई चीजों में अपने सैलरी का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करने की जरुरत है।

1. सबसे पहले आप सैलरी का कुछ हिस्सा सेविंग करे। आपकी Salary महीने का 25000 है तो उसमे 20 %  Saving account में डाले।
आपका  Saving इतना हो की जॉब जाने के बाद काम से कम 6  महीने तक आपको पैसे दिक्कत न हो ताकि आप  नई जॉब पा सके।

2. दूसरा है loan दोस्तों आप ऐसा लोन चुने जिसमे टैक्स , इंट्रेस्ट बहुत ही कम हो जैसे की होम लोन। यदि आपने ऐसा लोन ले रखा है जसने high इंट्रेस्ट 14 % या 12% pay करना परता है तो आप सबसे पहले saving  करके आपने loan  ख़तम करे। अर्थात महंगी  EMI  बंद करे।

RGHNEWS: दिन भर की बड़ी खबर पढ़ें एक ही क्लिक में…

3. तीसरा है Insurance आप अपना इन्सुरेंस बिल्कु सिम्पल रखे। आप Health और life  Insurance करवाए बस। Family member  में जो बाँदा earn करता है उसे अपना life  Insurance करवा लेना चाहिए कम से काम 80 लाख का और
इसके अलावा Family members का 2 लाख का health Insurance  जरूर करवाय नहीं तो 1 लाख भी करवा सकते है।

4. दोस्तों चौथा है Investment  , आप Stock equity  या NIFTY_50 में इन्वेस्ट कर सकते अगर आपकी सैलरी ५०००० Monthly है तो आप 20 % जरूर invest  करे। Stock  में Invest  करने से पहले आप पूरी जानकारी you tube  , blog जिससे हो सके अच्छी तरह जानकारी ले या फिर किसी एक्सप्रिएंस की सलाह ले। दोस्तों कम से कम 10 साल के लिए Investment रखे जिससे आपको हाइ रिटर्न मिले।

आपGold मे भी Invest कर सकते है आप Sovereign Gold में अपना Gold लगाए इससे आपको अपने Gold का पूरा money  और 2.5 % interest  भी मिल जायगा।

Personal financial management : दोस्तों अब है सबसे लास्टreal state आप At list  आपने लिए एक घर जरूर ले। या फिर जरुरत के हिसाब से ऑफिस , जमींन भी ले सकते है। जिसकी value 10 साल या 20 साल बाद दुगुना हो जाए।

धन्यवाद दोस्तों , मै साशा करता हु की ये आर्टिकल पढ़ के आपका कुछ फयदा हुआ होगा।

Short link

Related Articles

Back to top button