बिलासपुर || गर्मी के इस मौसम में जिस कूलर की ठंडी हवा राहत दे सकती है, जरा सी असावधानी से वही कूलर मौत की वजह भी बन सकती है। ऐसे ही एक जानलेवा कूलर ने रतनपुर क्षेत्र में 5 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। भैसाझार इलाके में रहने वाले किसान रामदाऊ यादव का 5 वर्षीय बेटा दीपक यादव रोज की तरह घर में ही खेल रहा था। शनिवार को तेज गर्मी के कारण घर में कूलर चल रहा था। कूलर का कोई नंगा तार बॉडी के साथ टच था , जिस कारण कूलर में बिजली बह रही थी। इसका पता किसी को नहीं था। खेलते खेलते दीपक ने कूलर को छू लिया जिससे उसे तेज बिजली के झटके लगे और वह जमीन पर गिर गया । घबराए परिजन उसे लेकर भागे भागे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
गर्मी के मौसम में कूलर में करंट बहने और उसके संपर्क में आकर लोगों की जान जाने की घटनाएं अक्सर सामने आती है, इसलिए बेहद जरूरी है कि कूलर की जांच नियमित रूप से किसी जानकार से कराएं। पुराने वायर बदले और अर्थिंग की भी पूरी जांच की जाए जिससे कि इस तरह की घटनाएं सामने ना आए।