( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़ । नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज रात 12 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. उम्मीदवारों को 19 दिसंबर की रात 12 बजे तक प्रचार की अनुमति है. इस निकाय चुनाव में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होना है. और 24 दिसम्बर को नतीजे आयेंगे, आज रात 12 बजे के बाद प्रत्याशी बिना झण्डा, बैनर के घर-घर दस्तक देंगे.
ऐसे में किरोड़ीमल नगर में देखा गया है आज दिनांक 19, 12, 2019 को दोनों पार्टियों का प्रचार करने के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने झोंकी ताकत ऐसे में देखना है की लगभग 1:00 बजे के आसपास किरोड़ीमल नगर में बीजेपी के कद्दावर नेता ओपी चौधरी और, कांग्रेस से लगभग 2:00 बजे के आसपास माननीय मंत्री श्री उमेश पटेल आ रहे हैं ऐसा में देखा गया है समय रहते हैं किन पार्टियों को कितना लाभ मिलता है
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रचार अवधि की समाप्ति के संबंध में निर्देश दिए हैं. निर्वाचन नियमानुसार मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पूर्व सार्वजनिक सभाओं की मनाही है.
नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार अंतिम चरण पर हैं. इसलिए सभी उम्मीदवार और विभिन्न दलों के कार्यकर्ता ऐड़ी चोटी एक कर रहे हैं. इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वोट मांगेंगे. इस दौरान वे झण्डा, बैनर व बाजे-गाजे का उपयोग नहीं कर सकेंगे. इसलिए वे अंतिम समय में जोर लगा रहे हैं. 21 दिसम्बर को सुबह से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतगणना 24 दिसम्बर को सुबह से होगी. मतगणना के बाद गणना स्थल पर ही परिणामों की घोषणा की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रचार अवधि की समाप्ति के संबंध में निर्देश दिए हैं. निर्वाचन नियमानुसार मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पूर्व सार्वजनिक सभाओं की मनाही है.