रायगढ़

*✍️कलेक्टर ने पंचायत निर्वाचन के अवसर पर घोषित की शुष्क अवधि 28 जनवरी से 3 फरवरी तक तीन चरणों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मदिरा दुकानें रहेंगी बंद✍️*

 
( RGH NEWS ). प्रशांत तिवारी   रायगढ़, 27 जनवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु मतदान व मतगणना के अवसर पर निर्वाचन क्षेत्रों (जहां मतदान होना है)में स्थित सभी देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। जिसके अनुसार निर्वाचन के प्रथम चरण में दिनांक 26 जनवरी 2020 (गणतंत्र दिवस पूर्व से घोषित शुष्क दिवस)से दिनांक 28 जनवरी 2020 की रात्रि तक विकासखण्ड रायगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ एवं तमनार विकासखण्ड में, द्वितीय चरण में दिनांक 29 जनवरी 2020 की संध्या 7 बजे से दिनांक 31 जनवरी 2020 की रात्रि तक विकासखण्ड सारंगढ़ एवं बरमकेला में तथा निर्वाचन के अतिम चरण में दिनांक 1 फरवरी 2020 की संध्या 7 बजे से दिनांक 3 फरवरी 2020 की रात्रि तक विकासखण्ड लैलूंगा, पुसौर व खरसिया के निर्वाचन क्षेत्रों की समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त दिनांक 30 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है, अतएव उक्त दिनांक को पूरे जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button