बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले दिनों सुहाना खान दोस्तों के संग बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने और बोल्ड लुक में नजर आने की वजह से चर्चा में थीं। वहीं, अब सुहाना खान अपने एथनिक अवतार की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, सुहाना खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बताते दें कि, किसी खास की शादी में शामिल होने के लिए सुहाना इंडिया आई हुई हैं। शादी के अलग-अलग फंग्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुहाना खान एथनिक लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं, सुहाना खान के फैंस को उनका ये एथनिक अवतार काफी पसंद आ रहा है। वायरल फोटोज में सुहाना कभी मेहंदी के फंग्शन में दोस्तों संग मस्तीभरे अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। मेहंदी के फंग्शन में सुहाना ने मिंट ग्रीन कलर का हैवी एम्बॉयडरी सूट पहन रखा था। फोटोज में सुहाना अपने दोस्तों के साथ मेहंदी दिखाती नजर आ रही हैं।