रायगढ़। (RGH NEWS ) रायगढ़- पुसौर ब्लाक से महज 8 किलोमीटर की दूरी मैं छिछोर उमरिया पंचायत मैं सड़क को लेकर ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों को आने जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है।
बारिश की पानी गिरते ही सड़क में पानी और कीचड़ का जमाव हो जाता है।
और बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ पानी से गुजर के जाना पड़ता है।
जब आरजीएच न्यूज़ की टीम सरपंच से इस विषय पर पूछने गई तो
सरपंच ने अपने पति से पूछने की बात कही
फिर हमने ने सरपंच पति से सड़क पर सवाल किया तो उनका जवाब यह था
सड़क सरकार की है। सरकार जाने उसे कब बनाएगी हम सड़क से मिट्टी को हटाकर पानी निकाला करते हैं।
जिससे वहां साफ रहता है। फिर हमने ग्रामीणों का कहां सुना
ग्रमीणों का कहना यहाँ हैकी हमने इसकी शिकायत कई दफा सरपंच,सचिव से किया इसके बाद हमने पुसौर ब्लॉक जनपद पंचायत पर भी किया पर आज तक इस कोई सुनवाई नही हो पाई है। सड़क की मरम्मत नहीं हो पाने से आवगमन में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और बीमारियों का जड़ बना हुआ है।
और सड़क की जर्जर हाल कई सालों से चली आ रही है।