अन्य खबर

एसपी संतोष कुमार सिंह का कहर,अवैध शराब, जुआ, कबाड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

दिनांक 23.08.19 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध कबाड व अवैध शराब विक्रेताओं पर हुई कई कार्यवाहियां
रायगढ़। (RGH NEWS ) जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले का पदभार लेने के बाद सोशल पुलिसिंग के तहत आम जन के बीच पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत करने के साथ साथ पुलिसिंग के बेसिक कार्य अपराधों पर कमी लाने हेतु लघु एवं प्रतिबंधक कार्यवाही अधिक से अधिक किये जाने का निर्देश सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिया गया है, इन दिशा निर्देशों का पालन करते हुये दिनांक 23.08.19 को जिले के विभिन्न थानों में अवैध शराब, कबाड़ी, जुआ-सट्टा पर उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है । जिले में एक ही दिन अवैध कबाड एवं इमारती लकड़ी परिवहन के 02 प्रकरण, जुआ सट्टा के 04 तथा आबकारी एक्ट के 14 प्रकरणों की कार्यवाही की गई । उल्लेखनीय प्रकरणों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :-
अवैध कबाड परिवहन पर कार्यवाही
(1) थाना लैलूंगा द्वारा मुखबिर सूचना पर रात्रि स्टेट बैंक लैलूंगा के पास स्वराज माजदा MF-1700 में लोड करीब 5 टन लोहे का कबाड पकड़ा । आरोपीगण (1) दिलीप बघेल पिता देवनाथ बघेल उम्र 28 वर्ष (2) राजू लहरे पिता नेतराम लहरे उम्र 44 वर्ष दोनो निवासी गोढीकला भूडपारा थाना पत्थलगांव के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/19 धारा 41(1+1)CrpC/379 IPC की कार्यवाही की गई ।
सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन
(1) चौकी खरसिया द्वारा सूचना पर हमालपारा पुराना फाटक के बोलेरो वाहन CG18T-0182 में लोड 04 नग सागौन लकड़ी कीमती 20 हजार रूपये अवैध परिवहन करते पकड़े । आरोपी वाहन चालक संजय शांडिल्य पिता साधराम उम्र 32 वर्ष निवासी सारसमाल थाना छाल के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+1)CrpC/379 IPC की कार्यवाही की गई ।
जुआ-सट्टा पर कार्यवाही
(1) चौकी खरसिया – छपरीगंज खरसिया निवासी संजय अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 41 साल को सट्टा पट्टी लिखते 08 पन्ना, नगदी रकम 5500/रू के साथ पकड़े, आरोपी के अप.क्र. 348/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही ।
(2) थाना घरघोड़ा – चारमार घरघोड़ा निवासी विमल गुप्ता पिता हेमसागर गुप्ता उम्र 30 वर्ष से 2050 रूपये सट्टा-पट्टी बरामद आरोपी के अप.क्र. 147/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही ।
(3) थाना सारंगढ़ – नेगी तालाब पास सारंगढ के पास आरोपी विष्णु सिदार पिता अजीत सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी फुलझरियापारा सारंगढ से नगदी रकम 4600 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त आरोपी के अप.क्र. 362/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही ।
(4) थाना घरघोड़ा – ग्राम उकारीपाली बीच बस्ती में खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले से नगद 1060 रूपये खुडखुडिया सामाग्री जप्त आरोपी के अप.क्र. 148/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही ।
आबकारी एक्ट की कार्यवाही….
(1) थाना सारंगढ़ – आरोपी गोपाल साहू पिता अनंतराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी कपिस्दा(ब) से 07 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59(क) के तहत कार्यवाही ।
(2) थाना धरमजयगढ़ – आरोपी आनंद कुमार राठिया पिता स्व. बुधनाथ राठिया उम्र 35 वर्ष के घर से 10 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही ।
(3) थाना कोतवाली – आरोपी प्यारे लाल सारथी पिता दुकालू लाल सारथी उम्र 50 वर्ष सा0 जोगीडीपा रायगढ से 21 नग किंग फिसर ब्रांड वाली बॉटल तथा 06 नग 180 एमएल वाली देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, (2) 59(क) के तहत कार्यवाही ।
(4) थाना चक्रधरनगर- आरोपी मोह. समीम पिता मोह. मोयुद्दीन उम्र 62 वर्ष निवासी बाजीराव महरापारा चौकी जूटमिल से अंग्रेजी शराब 35 बाटल किंगफिसर स्ट्रोग बियर बॉटल जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, (2) 59(क) के तहत कार्यवाही ।
(5) थाना बरमकेला – आरोपी आरोपी शौकी लाल पिता स्वर्गीय समारू कुम्हार उम्र 55 वर्ष निवासी हेडसपाली थाना बरमकेला से 30 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क(2), 59(क) के तहत कार्यवाही ।
(6) थाना कोसीर – आरोपी नवधा यादव पिता दरश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपुर से 35 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क(2), 59(क) के तहत कार्यवाही ।
उपरोक्त आबकारी एक्ट के अतिरिक्त थाना तमनार में 02, चौकी जुटमिल, भूपदेवपुर, कापू, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं सारंगढ़ में 1-1 प्रकरणों की कार्यवाही किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button