एनटीपीसी लारा के प्रभावित कृषकों को लंबित मुआवजा एवं बोनस राशि का वितरण
रायगढ़। (RGH NEWS ) एनटीपीसी लारा अंतर्गत प्रभावित 9 ग्रामों के 169 कृषकों को लंबित मुआवजा राशि तथा बोनस राशि का वितरण किया जाएगा। लंबित मुआवजा राशि एवं बोनस के लिए कृषक शीघ्र आवश्यक दस्तावेज के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी रायगढ़ कार्यालय में आवेदन कर सकते है। मुआवजा राशि एवं बोनस हेतु पात्र व्यक्तियों की जानकारी संबंधित ग्राम के पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन कार्यालय रायगढ़ तथा संबंधित हल्का पटवारी से प्राप्त कर सकते है। जिनके द्वारा पूर्व में कोई आपत्ति प्रस्तुत की गई थी, यदि कोई आपत्ति हो तो पुन: प्रस्तुत करें अन्यथा भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
[carousel_slide id=’608′]
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-आरमुड़ा के एक कृषक को 2587693 रुपए का मुआवजा राशि लंबित है। इसी तरह बोडाझरिया के 26 कृषक को 14490292 रुपए, छपोरा के 4 कृषक को 5391540 रुपए, देवलसुरा के 15 कृषक को 3020428 रुपए, झिलगीटार के 93 कृषक को 76356695 रुपए, कांदागढ़ के 8 कृषक को 8222707 रुपए, लारा के 12 कृषक को 7002127 रुपए, महलोई के 3 कृषक को 2413821 रुपए तथा ग्राम-ठेंगापाली के 7 कृषक को 2601667 रुपए का मुआवजा राशि लंबित है। इसी तरह बोनस हेतु 31 कृषक शामिल है।