एक बार फिर दहेज में तौला गया एक और महिला का जीवन, प्रशासन की सुस्ती से बढ़ रही है महिलाओं पर अत्याचार
मसरख (RGH NEWS ) इस 21 वीं सदी में एक बहुत ही भयानक अपराध हुआ है जहाँ दहेज के कारण एक महिला को जान से मार दिया जाता है । देश में कुख्यात अपराध गतिविधि में से एक बन रहा है दहेज प्रथा ! बिहार के छपरा जिला के मसरख थाना के अंतर्गत ग्राम बलुआ में ,रानू देवी को शादी के बाद दहेज में मोटरसाइकिल लाने की मांग उनके ससुराल वालों की तरफ से की गई थी जो कि पुरा ना होने के कारण मुकेश साहनी (रानू के पति)और परिवार के बाकी सदस्य मुकेश के साथ मिलकर रानू को दहेज के अनुसार मोटरसाइकिल ना लाने के कारण उन्हें जिंदा जला देते हैं! जब इस घोर अपराध के खिलाफ रानू की माता फूलमती देवी पति (फागुन साहनी)कानून का सहारा लेती है तो उन्हें पुलिस प्रशासन से आश्वासन तो मिलता है पर कार्रवाई नहीं की जाती ! जो कि बहुत ही शर्म की बात है जिस देश में महिलाओं की तुलना देवी से की जाती और इस 21वीं सदी में उन्हीं महिलाओं उन्हीं देवियों को जान से मार दिया जाता है और हमारी कानून और हमारी पुलिस प्रशासन इस चीज को नजरअंदाज करती है चुप रहती है यह बात बहुत गलत है जिला पुलिस विभाग को इस चीज पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए !