खेल

ऋषि सिंह और टीम ने ताइक्वांडो राँची से जीत कर रायगढ़ का मान बढ़ाया

राँची शहर के ताना भगत इनडोर स्टेडियम में प्रथम भगवान वीर मुंडा नेशन टैकण्डो चेम्पियन सिप 4/7/से7/7/2019 तक ह्यूई जिसमें पूरे राज्य से खिलाड़ी आये थे इसके अलावा आर्मी ,नेवी से भी खिलाड़ी आय हुए थे जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ राज्य से 37/ खिलाड़ी गय थे लेकिन ऋषि सिंह के 17खिलाड़ी गए हुए थे जिसमें ऋषि सिंह ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषि ने नेशनल मे अपने से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के साथ चेलेंज गेम खेल कर सिलवर मेडल जिता
1 बिहार, 2 इंडियन नेवी, 3ओडिसा, 4 हरियाणा , 5 झारखंड के साथ खेलकर जीत हासिल किया
ऋषि के 2 खिलाड़ियों ने मेडल लगाए
1मैच खेल कर मानशी यादव ने सिल्वर मेडल जीता
ज्योति चंद्रा ने 1मैच खेल कर ब्रॉउनज मेडल जीती
इस खेल में जाने वाले खिलाड़ियों की सूची (सीनियर) 1 कि छत्रेश चंद्रा, 2 ऋषि सिंह , 3 वीरेंद्र भरतद्वाज , 4 सुरेश भगत, 5 मानशी यादव, 6 (जूनियर) 1 अमरजीत भगत, 2 ज्योति चंद्रा, 3 सुजल श्रीवासव, 4 यशपाल सिंह पोटाम, 5 अर्श आलम, (कैडेट) 1 स्रियांश जैसवाल, 2 आर्यमन विक्रम जैसवाल, 3 आयुष शर्मा, 4 शाहिल स्वर्णकार, 5 शौर्य पंडा, 6 (सब जूनियर) 1 शोमय्य पंडा इसका श्रेय अपने कोच ऋषि सिंह को देते है ऋषि इसका सारा श्रेय ऋषि अपने बड़े गुरुजन एवं परिवार व NTPC lara खेल मंत्री उमेश पटेल जी, विधायक प्रकाश नायक जी, सिहान ,श्याम कुमार गुप्ता जी , ओम प्रकाश महिलाने जी , प्रमोद अग्रवाल जी और तमाम मिडिया प्रभारी गन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button