उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के दो लाख रुपये के इनामी कौशल कुमार चौबे को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी के बलिया जिले का मोस्ट वांटेड कौशल चौबे वर्ष 2004 में टेंडर विवाद में चार लोगों की हत्या करने के बाद से फरार था। चौबे दून के रायवाला के हरिपुर में फ्लैट लेकर नाम बदलकर पत्नी के साथ रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने भी दून पहुंचकर उससे पूछताछ की।
एसटीएफ उप महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने बताया कि इनामी अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम के दौरान एसटीएफ को उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी कौशल कुमार चौबे के बारे में कई महत्वपूर्ण इनपुट मिले थे।
उसी आधार पर जांच आगे बढ़ी तो चौबे के बेटों के देहरादून में रहने की बात सामने आई। एसटीएफ को बुधवार देर रात सूचना मिली कि कौशल कुमार चौबे निवासी चैन, बलिया, यूपी अपने पुत्र कीर्तिमान और दीप्तिमान चौबे से मिलने देहरादून आ रहा है।