रायगढ़। (RGH NEWS ) कार्मिक सम्पदा (ई-कर्मचारी)सॉफ्टवेयर को छ.ग.राज्य के समस्त शासकीय सेवकों के लिए आगामी 1 अगस्त 2019 से लागू किया जाना है। कार्मिक सम्पदा में इन्द्राज संबंधी प्रशिक्षण हेतु स्थापना लिपिक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के लिए 31 जुलाई 2019 को कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष, रायगढ़ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
जिसमें जिला कोषालय रायगढ़ के अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी के लिए 31 जुलाई को सृजन सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से एवं उप कोषालय धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया, सारंगढ़ के अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी के लिए 31 जुलाई को सृजन सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।