देश

इस राज्य में पूरा कैबिनेट दे सकता है सामूहिक इस्तीफा

नई दिल्ली: हरियाणा की बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) की गठबंधन सरकार के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम है. हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे सकता है. इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. अब हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन नहीं रहेगा.
हरियाणा में विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे. वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत होगी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा होगी. दरअसल जेजेपी, बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीटों की मांग कर मांग रही है.

इस राज्य में पूरा कैबिनेट दे सकता है सामूहिक इस्तीफा

Read more: Maruti की इस 7-सीटर फैमिली कार ने फॉर्च्यूनर और इनोवा को पीछे छोड़ा, कीमत 8.70 लाख और 26 किलोमीटर का कंटाप माइलेज 

इससे पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी लेकिन चुनाव में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई.
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि बीजेपी नेतृत्व में जेजेपी को सीट देने के पक्ष में नहीं है. हरियाणा बीजेपी भी सीट देने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी सभी दस सीटों पर‌ लड़ना चाहती है.

Related Articles

Back to top button